रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Novak Djokovic, Italian Open Tennis
Written By
Last Modified: रविवार, 21 मई 2017 (18:08 IST)

जोकोविच इटालियन ओपन के खिताब से एक कदम दूर

जोकोविच इटालियन ओपन के खिताब से एक कदम दूर - Novak Djokovic, Italian Open Tennis
रोम। विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम को सेमीफाइनल में 6-1, 6-0 से हराकर इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल फाइनल में जगह बना ली है। 
            
इस वर्ष खराब फार्म से गुजर रहे जोकोविच ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। क्वार्टर फाइनल में अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो को लगातार सेटों में 6-1, 6-4 से हराने वाले जोकोविच ने सेमीफाइनल में भी अपना दमदार खेल जारी रखा और आस्ट्रेलियाई प्रतिद्वंद्वी को कोई मौका नहीं दिया। 
            
क्वार्टर फाइनल में क्ले कोर्ट के बादशाह स्पेन के राफेल नडाल को हराने वाले थिएम सेमीफाइनल में पूर्व नंबर एक जोकोविच को कोई खास चुनौती नहीं दे पाए और एक घंटे से कम चले मुकाबले में आसानी से हथियार डाल दिए। जोकोविच का इस वर्ष का यह दूसरा फाइनल है। 
            
सात बार के चैंपियन और स्वप्निल प्रदर्शन कर रहे नडाल को हराने के बाद थिएम से काफी उम्मीदें होने लगी थीं और उन्हें खिताब का दावेदार माना जाने लगा था लेकिन जोकोविच ने पुराने अंदाज में खेलते हुए उन्हें कोई मौका नहीं दिया और एक घंटे से भी कम अवधि के इस मुकाबले में पराजित किया। थिएम जोकोविच के खिलाफ मुकाबले में मात्र एक अंक ही जुटा पाए।  
            
एक दिन पहले पोत्रो को जबरदस्त अंदाज में हराने वाले जोकोविच ने सेमीफाइनल में भी अपनी छवि के अनुरूप खेला और खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। थिएम इस मैच में बिल्कुल लय में नजर नहीं आए और जोकोविच के उच्च स्तरीय खेल के आगे नतमस्तक नजर आए। उनका फाइनल में 20 वर्षीय अलेक्सांद्र ज्वेरेव से मुकाबला होगा जिन्होंने अन्य सेमीफाइनल में जॉन इस्नर को हराया था। 
             
जोकोविच ने मैच के बाद कहा, निश्चित रूप से यह मेरा इस वर्ष का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। आप समझ रहे होंगे कि मैं क्या कह रहा हूं। मैंने इस वर्ष फार्म के लिए काफी संघर्ष किया है जिसे देखते हुए यह प्रदर्शन निश्चित रूप से मनोबल बढ़ाने वाला रहा। मैंने खेल का लुत्फ उठाया और मैं वर्ष के अपने दूसरे फाइनल में पहुंचने पर बेहद खुश हूं।
             
उन्होंने कहा, सही मायनों में यह संपूर्ण मैच था। मैं इससे अधिक और कुछ नहीं कर सकता था। मेरे लिए यह टूर्नामेंट शानदार अनुभव रहा। मैंने वापसी के लिए कड़ी मेहनत की थी और इसका मुझे परिणाम मिला।
            
इस फाइनल में पहुंचने के साथ ही जहां जोकोविच के पास इस वर्ष कतर ओपन के बाद दूसरा खिताब जीतने का मौका रहेगा वहीं वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लेम फ्रेंच ओपन के पहले मनोबल बढाने का भी शानदार अवसर होगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
IPL-10 :मुंबई ने पुणे को दिया 130 रनों का टारगेट