मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Neymar, Barcelona club, contract
Written By
Last Modified: बुधवार, 23 अगस्त 2017 (19:30 IST)

नेमार लड़ेंगे बार्सिलोना के खिलाफ केस

नेमार लड़ेंगे बार्सिलोना के खिलाफ केस - Neymar, Barcelona club, contract
पेरिस। पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के सबसे महंगे खिलाड़ी ब्राजील के नेमार ने अपने पुराने क्लब बार्सिलोना के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ने का फैसला किया है। हाल ही में नेमार ने चार वर्ष बाद बार्सिलोना छोड़ने के बाद उसके निदेशकों पर जमकर भड़ास निकाली थी।
        
बार्सिलोना ने नेमार से उन्हें अगले पांच वर्षों के लिए करार करने के बदले दिए  गए  बोनस 85 लाख यूरो की राशि वापस करने के लिए  कानूनी नोटिस थमाया है। नेमार ने स्पेनिश क्लब के साथ अपना करार आगे बढ़ाने पर सहमति दी थी लेकिन इसके नौ महीने बाद ही उन्होंने क्लब छोड़ दिया और हाल ही में वह विश्व रिकॉर्ड करार करके पीएसजी का हिस्सा बने हैं।
       
ब्राजील के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अगस्त में 22.2 करोड़ यूरो का करार कर पीएसजी में शामिल हुए थे। 25 वर्षीय फुटबॉलर के वकील ने बार्सिलोना से मिले नोटिस पर कहा, हम अपने खिलाड़ी का आधिकारिक पक्ष जल्द ही अदालत में दायर करेंगे।
        
नेमार ने बार्सिलोना पर आरोप लगाते हुए कहा है कि न्यू कैंप से हटने पर उन्हें स्पेनिश क्लब से पैसा मिलना चाहिए  था, न कि उन्हें पुराने क्लब को किसी तरह का पैसा वापिस करना है। उन्होंने साथ ही अपने बयान में कहा 2016 में करार के बोनस की राशि को लेकर हम बताना चाहते हैं कि खिलाड़ी ने पहले ही कानूनी प्रक्रिया के बारे में जरूरी कदम पर विचार शुरू कर दिया है।
          
बार्सिलोना ने मंगलवार को नेमार के साथ उनके करार को आगे बढ़ाने के दौरान दिए  गए बोनस को वापस करने और इसमें देरी पर 10 फीसदी अतिरिक्त राशि के भुगतान की मांग की थी। क्लब ने मांग की थी कि खिलाड़ी ने अपना करार पूरा नहीं किया है, इसलिए उन्हें पैसा वापस करना होगा। बार्सिलोना ने साथ ही कहा कि यदि खिलाड़ी भुगतान नहीं करता है तो उनके नए क्लब पीएसजी को इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी।
         
हाल ही में नेमार ने चार वर्ष बाद बार्सिलोना छोड़ने के बाद उसके निदेशकों पर जमकर भड़ास निकाली थी। वहीं पीएसजी ने स्पेनिश क्लब के इस बयान पर हैरानी व्यक्त की थी और नेमार के ट्रांसफर को कानून के दायरे में बताया था। क्लब ने बार्सिलोना में श्रम न्यायाधिकरण में 11 अगस्त को नेमार के खिलाफ कानूनी केस दर्ज किया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
महेला जयवर्धने बोले, श्रीलंका में आत्मविश्वास की कमी...