किसी हॉकी खिलाड़ी को 'नाडा' ने नहीं जारी किया नोटिस
बेंगलुरु। भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक इंजेती श्रीनिवास ने शनिवार को साफतौर पर कहा कि रियो जाने वाले किसी हॉकी खिलाड़ी को राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी (नाडा) ने ठिकाने वाला कॉलम नहीं भरने के लिए नोटिस जारी नहीं किया है, जैसा कि मीडिया के कुछ हलकों में कहा गया है।
खेलमंत्री विजय गोयल के साथ यहां साइ सेंटर में सुविधाओं का जायजा लेने आए श्रीनिवास ने बताया कि दो खिलाड़ियों को अपने रहने का स्थान अपडेट करने की वजह से नोटिस जारी किए गए थे।
उन्होंने कहा, दो खिलाड़ियों ने अपने ठिकाने का कॉलम अपडेट नहीं किया था, जिन्हें नोटिस जारी किए। बाद में उन्होंने बताया कि उन्हें नाडा की वेबसाइट पर यह अपडेट करने में दिक्कत आ रही थी। नाडा उनके जवाब से संतुष्ट था और मामला खत्म हो गया। इसमें कोई हॉकी खिलाड़ी नहीं था।
मीडिया के कुछ हलकों में कहा गया कि रियो जाने वाले तीन ओलंपियनों को नाडा ने कारण बताओ नोटिस जारी किए, जिनमें से दो सीनियर पुरुष हॉकी टीम के सदस्य हैं।
नाडा महासचिव नवीन अग्रवाल ने बताया कि कुछ खिलाड़ियों ने ठिकाने का कालम नहीं भरा है, लेकिन रियो जाने वाले सभी खिलाड़ियों के टेस्ट हो चुके हैं और वे डोपमुक्त हैं। (भाषा)