रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Murray, Verdasco in DDF Tennis final
Written By
Last Modified: दुबई , शनिवार, 4 मार्च 2017 (11:38 IST)

मरे और वर्दास्को में होगी खिताबी भिड़ंत

Andy Murray
दुबई। विश्व के नंबर 1 खिलाड़ी ब्रिटेन के एंडी मरे ने फ्रांस के लुकास पावले को सीधे सेटों में 7-5, 6-1 से हराकर दुबई ओपन टेनिस चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां उनका मुकाबला स्पेन के फर्नांडो वर्दास्को से होगा। 
 
क्वार्टर फाइनल में जर्मनी के फिलिप कोलश्रेबर को 3 सेटों के संघर्षपूर्ण मुकाबले में 6-7, 7-6, 6-1 से हराने वाले मरे को सेमीफाइनल में कोई खास मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ा और उन्होंने 7-5, 6-1 से मैच जीतते हुए खिताबी मुकाबले में जगह बनाई।
 
मरे ने पहले सेट में लुकास के खिलाफ 2 बार सर्विस गंवाई लेकिन शीर्ष वरीय मरे ने 7वीं वरीय अपने प्रतिद्वंद्वी पर आखिरकार नियंत्रण पा लिया। यह मरे का दूसरा दुबई ओपन फाइनल है। 33 वर्षीय वर्दास्को ने सेमीफाइनल में राबिन हासे को कड़े संघर्ष में 7-6, 5-7, 6-1 से हराया था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को छ: विकेट से हराकर श्रृंखला जीती