मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. MC Mary Kom enters Asian Championships final
Written By
Last Modified: हो चि मिन्ह सिटी , मंगलवार, 7 नवंबर 2017 (14:11 IST)

मेरीकॉम एशियाई चैम्पियनशिप के फाइनल में

MC Mary Kom
हो चि मिन्ह सिटी। पांच बार की विश्व चैम्पियन एम सी मेरीकॉम ने एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में पांचवें स्वर्ण पदक की ओर कदम बढ़ाते हुए मंगलवार को फाइनल में प्रवेश कर लिया।
 
मेरीकॉम ने जापान की सुबासा कोमुरा को 5-0 से हराया। वह छह में से पांचवीं बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है। फाइनल जीतने पर यह 48 किलोवर्ग में उसका पहला एशियाई स्वर्ण होगा।
 
राज्यसभा सांसद, ओलंपिक कांस्य पदक विजेता 35 बरस की मेरीकॉम पांच साल 51 किलो में भाग लेने के बाद 48 किलोवर्ग में लौटी है। जापानी मुक्केबाज ने उनके खिलाफ काफी रक्षात्मक खेल दिखाया। मेरीकॉम ने दूसरे राउंड में रफ्तार में इजाफा किया और आक्रामक खेल दिखाकर जीत दर्ज की।  (भाषा) 
ये भी पढ़ें
भारतीय महिला हॉकी टीम शीर्ष दस में