शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Maria Sharopava
Written By
Last Modified: स्टटगार्ट , गुरुवार, 27 अप्रैल 2017 (15:29 IST)

डोपिंग प्रतिबंध झेलने के बाद शारापोवा ने जीता पहला मैच

डोपिंग प्रतिबंध झेलने के बाद शारापोवा ने जीता पहला मैच - Maria Sharopava
स्टटगार्ट। डोपिंग के आरोप में 15 महीने का प्रतिबंध झेलने के बाद मारिया शारोपावा ने टेनिस कोर्ट पर वापसी करते हुए पहला मैच जीता।
 
5 बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन और दुनिया की पूर्व नंबर 1 खिलाड़ी शारापोवा ने इटली की 36वीं रैंकिंग वाली राबर्टा विंची को 7-5, 6-3 से हराया।
 
उसने कोर्ट पर वापसी के बाद कहा कि दुनिया में इससे अच्छा कुछ नहीं है। मैं लंबे समय से इसका इंतजार कर रही थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत की राह पर लौटने उतरेगी पंजाब