शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Maria Sharapova Stuttgart Open Tennis
Written By
Last Modified: स्टटगार्ट , रविवार, 30 अप्रैल 2017 (22:57 IST)

सेमीफाइनल में हारीं शारापोवा

सेमीफाइनल में हारीं शारापोवा - Maria Sharapova Stuttgart Open Tennis
स्टटगार्ट। पूर्व नंबर एक रूस की मारिया शारापोवा यहां स्टटगार्ट ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में फ्रांस की क्रिस्टिना म्लादेनोविच के हाथों हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं।
 
डोपिंग के डंक के 15 महीने बाद फिर से वापसी कर रहीं शारापोवा को म्लादेनोविच ने 3-6, 7-5, 6 -4 से पराजित किया। विश्व रैंकिंग में 19वें नंबर की म्लादेनोविच ने यह मुकाबला दो घंटे 38 मिनट में जीता।  (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
IPL-10:सनराइजर्स हैदराबाद के KKR हार की दहलीज पर