मारिया शारापोवा की किस्मत का फैसला 16 मई को
पेरिस। पूर्व नंबर एक रूस की मारिया शारापोवा ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन का हिस्सा बन पाएंगी या नहीं, इसका फैसला 16 मई को टूर्नामेंट के लिए वाइल्ड कार्ड की घोषणा के साथ होगा। फ्रेंच ओपन के आयोजकों ने बुधवार को बताया कि 28 मई से 11 जून तक चलने वाले ग्रैंड स्लैम के लिए 16 मई को वाइल्ड कार्ड की घोषणा की जाएगी और तभी शारापोवा के भाग्य का भी फैसला होगा। रूसी स्टार डोपिंग के बाद वापसी कर रही हैं।
फ्रेंच ओपन अध्यक्ष बेर्नार्ड जियूडिसेली ने कहा कि हम 16 मई को अपने निर्णय को सार्वजनिक करेंगे। जियूडिसेली ने कहा कि वे 15 मई को इस बारे में टूर्नामेंट के निदेशक गाए फोर्गेट के साथ करने के बाद अंतिम फैसला करेंगे।
पूर्व नंबर एक खिलाड़ी 30 वर्षीय शारापोवा 15 महीने के निलंबन के बाद बुधवार से ही टेनिस कोर्ट पर वापसी कर रही हैं और उन्हें स्टटगार्ट क्लेकोर्ट टूर्नामेंट के लिए वाइल्ड कार्ड प्रवेश दिया गया है। फ्रेंच ओपन अध्यक्ष ने कहा कि टूर्नामेंट खिलाड़ियों से बड़ा है और वे शारापोवा को लेकर अपने निर्णय से पूर्व उन्हें फोन भी करेंगे। (वार्ता)