गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Maria Sharapova, Fitness Programme
Written By

फिटनेस हासिल करने में जुटीं मारिया शारापोवा

फिटनेस हासिल करने में जुटीं मारिया शारापोवा - Maria Sharapova, Fitness Programme
मॉस्को। दुनिया की पूर्व नंबर 1 और 5 बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन मारिया शारापोवा ने कहा कि वे अपने डोपिंग प्रतिबंध के दौरान बुरा महसूस नहीं कर रही थीं बल्कि उन्होंने अपना समय हॉर्वर्ड में पढ़ाई करने, किताब लिखने और मुक्केबाजी सीखने में बिताया। शारापोवा ने रूस के चैट शो के दौरान कहा कि उन्होंने अपने फिटनेस कार्यक्रम के अंतर्गत मुक्केबाजी सीखने का लुत्फ उठाया।
 
शारापोवा 26 अप्रैल को स्टुटगार्ट क्लेकोर्ट टूर्नामेंट से वापसी करेंगी, तब तक उनका प्रतिबंध पूरा हो जाएगा, जो पहले 2 साल का था, लेकिन उसे 15 महीने का घटा दिया गया था। वे अपने 30वें जन्मदिन के 7 दिन बाद वापसी करेंगी।
 
इस 29 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि मैंने मुक्केबाजी पर हाथ आजमाए, ताकि मैं खुद को अच्छी फिटनेस में रख सकूं। यह शानदार था, क्योंकि इससे मैं उन कुछ लोगों के बारे में सोचकर मुक्केबाजी कर सकी जिन्हें मैं हिट करना चाहती थी। शारापोवा पिछले साल 2016 ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दौरान हुए परीक्षण में मेलोडोनियम प्रतिबंधित पदार्थ की पॉजीटिव पाई गई थीं।
 
उन्होंने अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए हॉर्वर्ड बिजनेस स्कूल में पढ़ाई की और वे अपने जीवन पर एक किताब लिखने में लगी हैं। उन्होंने कहा कि मैंने एक किताब लिखी है, जो सितंबर तक आएगी। पहले यह अंग्रेजी में आएगी फिर इसका रूसी में अनुवाद होगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
धोनी का हुआ सम्मान, बोर्ड ने कहा थैंक्यू