बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Maria Sharapova
Written By
Last Updated :लुसाने , बुधवार, 5 अक्टूबर 2016 (11:23 IST)

शारापोवा के डोपिंग प्रतिबंध में कमी

शारापोवा के डोपिंग प्रतिबंध में कमी - Maria Sharapova
लुसाने। मारिया शारापोवा का डोपिंग प्रतिबंध मंगलवार को दो साल से घटाकर 15 महीने कर दिया गया जिससे रूस की यह स्टार टेनिस खिलाड़ी अप्रैल में वापसी कर सकती हैं और फ्रेंच ओपन के ग्रैंडस्लैम में भी खेल सकती है।
खेल पंचाट ने शारापोवा पर लगे निलंबन में नौ महीने की कटौती की है। शारापोवा को जनवरी में ऑस्ट्रेलिया ओपन के दौरान मेलडोनियम के लिए पॉजिटिव पाया गया था।
 
पांच बार की ग्रैंडस्लैम विजेता और दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी शारापोवा ने जून में खेल पंचाट में अपील करते हुए अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ द्वारा उन पर लगाए दो साल के निलंबन को खत्म करने की मांग की थी।
 
खेल पंचाट के पैनल ने पाया कि पॉजिटिव टेस्ट के लिए शारापोवा की भी कुछ गलती है लेकिन कहा कि 15 महीने का प्रतिबंध 'पर्याप्त' होगा। (वार्ता)
 
ये भी पढ़ें
एहसान मनी भी बौखलाए, पीसीबी को दी यह सलाह...