शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. मस्तिष्क में रक्तस्राव के लिए माराडोना की सफल सर्जरी
Written By
Last Updated : बुधवार, 4 नवंबर 2020 (12:06 IST)

मस्तिष्क में रक्तस्राव के लिए माराडोना की सफल सर्जरी

Diego Maradona | मस्तिष्क में रक्तस्राव के लिए माराडोना की सफल सर्जरी
ब्यूनस आयर्स। डिएगो माराडोना का अपने 60वें जन्मदिन के कुछ दिन बाद मस्तिष्क में संभावित रक्तस्राव के लिए सफल ऑपरेशन किया गया। माराडोना की जनसंपर्क टीम ने मंगलवार की रात जारी बयान में कहा कि यह सब सफल रहा और उम्मीद के अनुरूप हुआ।
उनके निजी चिकित्सक लियोपोल्डो लुके ने कहा कि माराडोना को सबड्यूरल हेमेटोमा था जिसका मतलब एक झिल्ली और मस्तिष्क के बीच रक्त जमा होना है। पेश के न्यूरोलॉजिस्ट लुके ने कहा कि यह समस्या संभवत: एक दुर्घटना की वजह से हुई लेकिन माराडोना ने कहा कि उन्हें ऐसी कोई घटना याद नहीं है।
अर्जेंटीना के इस दिग्गज फुटबॉलर को एक निजी अस्पताल में कम से कम 48 घंटे बिताने होंगे। स्थानीय मीडिया के अनुसार माराडोना के साथ अस्पताल में उनकी बेटियां डाल्मा, जियानिना और जाना तथा अन्य रिश्तेदार हैं। माराडोना को सोमवार को अवसाद के लक्षणों के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
IPL 2020 : दिलेर दिल्ली और मजबूत मुंबई में कांटे के मुकाबले की संभावना