• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Manika and Sharat to lead Indian peddlers contingent in Paris Olympics
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 17 मई 2024 (14:53 IST)

Paris Olympics में मनिका बत्रा और शरत कमल करेंगी भारतीय महिला और पुरुष टीम की अगुवाई

शरत, मनिका करेंगे पेरिस ओलंपिक में भारतीय टेबल टेनिस टीम की अगुवाई

Paris Olympics में मनिका बत्रा और शरत कमल करेंगी भारतीय महिला और पुरुष टीम की अगुवाई - Manika and Sharat to lead Indian peddlers contingent in Paris Olympics
भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (TTFI) ने पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए गुरुवार को कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन शरत कमल और मनिका बत्रा की अगुवाई वाली छह सदस्यीय भारतीय टेबल टेनिस टीम की घोषणा की।

41 वर्षीय शरत कमल ओलंपिक में अपनी पांचवीं और अंतिम उपस्थिति के लिए तैयार हैं। मनिका बत्रा लगातार तीसरी बार ओलंपिक में हिस्सा लेंगी। इस बीच 2018 और 2022 में कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाली पुरुष टीमों के सदस्य साथियान गणानाशेखरन मुख्य टीम में जगह बनाने में असफल रहे हैं, लेकिन उन्हें रिजर्व खिलाड़ी के रूप में चुना गया है।

भारतीय ओलंपिक टेबल टेनिस टीम के लिए सभी छह खिलाड़ियों का चयन विश्व रैंकिंग के आधार पर किया गया है।दुनिया के 40वें नंबर के भारत के शीर्ष रैंकिंग वाले पुरुष एकल टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल, दुनिया के 62वें नंबर के मानव ठक्कर और 63वें नंबर के राष्ट्रीय चैंपियन हरमीत देसाई पुरुष टीम में शामिल हैं।

मनिका बत्रा, जो पिछले सप्ताह सऊदी स्मैश में ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद करियर की सर्वश्रेष्ठ विश्व रैंकिंग में 24वें स्थान पर पहुंचीं, वह 41वीं रैंकिंग पर काबिज श्रीजा अकुला, और विश्व नंबर 103 अर्चना कामथ के साथ महिला टीम स्पर्धा में प्रतिस्पर्धा करेंगी।

अयहिका मुखर्जी महिला टीम के लिए रिजर्व खिलाड़ी हैं। साथियान और अयहिका दोनों पेरिस जाएंगे लेकिन खेल गांव में नहीं रुकेंगे। किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर उन्हें टीम में जगह दी जाएगी।पेरिस 2024 में पहली बार ओलंपिक में टीम टेबल टेनिस स्पर्धाओं में भारत का प्रतिनिधित्व होगा। पुरुष और महिला दोनों टीम स्पर्धाओं को बीजिंग 2008 से ओलंपिक प्रोग्राम में शामिल किया गया था।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
IPL 2024 में गेंदबाजों की दुर्गति से परेशान अनिल कुंबले ने सुझाया यह तरीका