• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Mahavir Raghunathan, Boss GP Championship
Written By
Last Updated : बुधवार, 4 अक्टूबर 2017 (19:11 IST)

महावीर रघुनाथन ने जीती 'बॉस चैंपियनशिप'

महावीर रघुनाथन ने जीती 'बॉस चैंपियनशिप' - Mahavir Raghunathan, Boss GP Championship
इमोला (इटली)। महावीर रघुनाथन ने प्रतिष्ठित बॉस जीपी चैंपियनशिप (फॉर्मूला क्लास) की अंतिम दो रेस में विजय हासिल करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया है। वे इसी के साथ यूरोपियन रेसिंग चैंपियनशिप जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। 
          
दुनियाभर से आए 20 दिग्गज रेसरों के बीच चेन्नई के 19 साल के इस युवा ने सात राउंड में 263 अंक लेकर खिताब पर कब्जा जमाया। भारत के शीर्ष रेसर नारेन कार्तिकेयन ने 1994 में ब्रिटिश फॉर्मूला फोर्ड और वर्ष 1996 में फॉर्मूला एशिया सीरीज पर कब्जा जमाया था। करुण चंडोक ने भी एशिया में खिताब जीते हैं।
          
महावीर का यह सत्र शानदार रहा है। उन्होंने सातों राउंड में शीर्ष-3 में जगह बनाई है। उन्होंने रविवार को अपनी पहली रेस की मंजिल तय की। उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी इटली के सालवाटोरे दे प्लानो (एमएम इंटरनेशनल स्पोर्ट) ने चौथे लेप में अपने आप को रेस से बाहर कर लिया था। दे प्लानो 243 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रिया के जोहान लेडेरेमाइर रहे। उन्होंने रेस में 247 अंक हासिल किए। 
         
जीतने के बाद महावीर रघुनाथन ने कहा, इसमें काफी मजा आया। मैं पी1 हासिल कर सका और फिर चैंपियनशिप जीत सका, इस बात से मैं बेहद खुश हूं। यह शानदार है। इससे मेरे आत्मविश्वास में इजाफा होगा। मैं अपनी टीम कोलोनी मोटरस्पोर्ट की पीएस रेसिंग को दिल से शुक्रिया कहना चाहता हूं। (वार्ता)