शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Macau Open badminton tournament, Sameer Verma, B Sai Praneeth, Parupalli Kashyap
Written By
Last Modified: मंगलवार, 29 नवंबर 2016 (18:22 IST)

समीर, प्रणीत और कश्यप दूसरे दौर में

समीर, प्रणीत और कश्यप दूसरे दौर में - Macau Open badminton tournament, Sameer Verma, B Sai Praneeth, Parupalli Kashyap
मकाऊ। हांगकांग ओपन के उप विजेता समीर वर्मा, बी साई प्रणीत और  पारुपल्ली कश्यप ने मंगलवार को मकाऊ ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया, लेकिन सातवीं सीड एचएस प्रणय पहले दौर में रिटायर होकर बाहर हो गए।
           
प्रणय चीनी ताइपे के चुन वेई चेन के खिलाफ पहले गेम में 2-6 से पीछे चल रहे थे और तब उन्होंने मैच छोड़ दिया। हांगकांग ओपन में फाइनल तक पहुंचे समीर ने चेक गणराज्य के मिलान लुडिक को 33 मिनट में 21-11, 21-16 से हरा दिया। 
            
प्रणीत ने मकाऊ के लैम होउ हिम को मात्र 19 मिनट में 21-3, 21-8 से पीट दिया जबकि कश्यप को मलेशिया के सिम गुआओ झेंग से वॉकओवर मिल गया। दूसरे दौर में समीर का मुकाबला इंडोनेशिया के मोहम्मद बायू से, प्रणीत का चीन के सुन फेइजियांग से और कश्यप का ताइपे के चुन वेई चेन से होगा। 
            
महिला वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त भारत की साइना नेहवाल अपने अभियान की शुरुआत इंडोनेशिया की हाना रमादिनी के खिलाफ मुकाबले से करेंगी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
यूसुफ के 'डबल' से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हराया