बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Lionel Messi, wedding ceremonies
Written By
Last Modified: शनिवार, 1 जुलाई 2017 (18:33 IST)

मैसी की शादी में शकीरा, नेमार, सुआरेज बने बाराती

मैसी की शादी में शकीरा, नेमार, सुआरेज बने बाराती - Lionel Messi, wedding ceremonies
रोसारियो (अर्जेंटीना)। दुनिया के दिग्गज फुटबॉलर अर्जेंटीना के लियोनल मैसी ने अपनी बचपन की प्रेमिका और अपने दो बच्चों की मां एंटोलीना रोकुजो से शादी कर ली है जहां इस जश्न में फुटबॉल जगत की कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की। पिछले कई दिनों से इस हाईप्रोफाइल शादी को लेकर तैयारियां जोरों पर थीं। 
         
बार्सिलोना के टीम साथियों कार्लस पूयोल, जेवियर मासचेरेनो, ब्राजीली स्टार नेमार, लुईस सुआरेज, गेरार्ड पिक और उनकी पॉप स्टार पत्नी शकीरा ने मैसी की शादी में बाराती बन इस जश्न में चार चांद लगा दिए। पिछले कई दिनों से इस हाईप्रोफाइल शादी को लेकर तैयारियां जोरों पर थीं जिसमें प्रीमियर लीग सहित कुल 260 चुनिंदा मेहमानों को बुलाया गया था जिसमें चेल्सी के सेस फैबरेगास और मैनचेस्टर सिटी के सर्जियो एगुएरो ने भी शिरकत की।
        
अर्जेंटीना के स्टार और उनके मेहमानों की सुरक्षा में 350 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। शादी रोसारियो में आयोजित की गई थी जहां मैसी का बचपन गुज़रा और इसके बाद वे बार्सिलोना में खेलने चले गए और उन्होंने पांच बार फीफा की वर्ल्ड प्लेयर ऑफ द ईयर की ट्रॉफी पांच बार अपने नाम की।
           
रोसारियो अर्जेंटीना का मुख्य शहर है लेकिन पिछले कुछ वर्षों से यह जगह नशीली दवाओं की तस्करी और हत्या की बढ़ती वारदातों के लिए चर्चा में रहा है, लेकिन मैसी ने रोसारियो को इसलिए चुना क्योंकि उनकी पत्नी इसी जगह की रहने वाली हैं और दोनों का बचपन एक साथ बीता। मैसी और रोकुजा पिछले कई वर्षों से साथ हैं और दोनों के शादी से पहले दो बच्चे हैं जिनमें थियागो चार वर्ष के हैं जबकि मातियो का जन्म 21 महीने पहले ही हुआ है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
श्रीकांत बैडमिंटन की दुनिया के नए जादूगर : विजय गोयल