• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Lin Dan, wife, Intimate' Photos
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 18 नवंबर 2016 (17:53 IST)

लिन डैन ने धोखेबाजी के लिए पत्नी से माफी मांगी

Other Sports News
बीजिंग। चीन के दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी लिन डैन ने अपनी पत्नी के गर्भवती होने के दौरान विवाहेत्तर संबंधों के लिए माफी मांगी है। एक मॉडल के साथ 'अंतरंग' तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लिन डैन ने ऐसा किया है।
यह खबर जल्द ही वायरल हो गई और साइना वेईबो पर 'लिन डैन अफेयर' हैशटैग वाले पेज को 10 लाख से अधिक लोगों ने देखा। कई लोगों ने इस दौरान लिखा कि लिन ने कोर्ट पर मैच जीता लेकिन अपने समर्थकों को निराश किया। मनोरंजन क्षेत्र के किसी व्यक्ति ने इस तस्वीरों को उजागर किया है। उसने अपनी पहचान 'डिटेक्टिव झाओवर' के रूप में बताई है।
 
अक्टूबर की इन तस्वीरों में होटल के कमरे में लिन को मॉडल और अभिनेत्री झाओ याकी को गले लगाते और चूमते दिखाया गया है। इसके 1 महीने बाद की तस्वीरों में दोनों को अंतरंग स्थिति में दिखाया गया है जबकि इस दौरान लिन की पत्नी शी शिंगफेंग गर्भवती थी।
 
लिन ने इसके बाद साइना वेईबो पर अपने अकाउंट पर गुरुवार लिखा कि एक पुरुष के रूप में मैं उसका बचाव नहीं करता चाहता, जो मैंने किया। मेरे बर्ताव ने मेरे परिवार को पीड़ा पहुंची है। इसलिए मैं अपने परिवार से काफी मांगता हूं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पीवी सिंधु चीन ओपन के सेमीफाइनल में