• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. PV Sindhu,China Open badmintont
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 18 नवंबर 2016 (21:43 IST)

पीवी सिंधु चीन ओपन के सेमीफाइनल में

Other Sports News
फुझाउ (चीन)। ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु ने आज यहां स्थानीय खिलाड़ी ही बिंगजियाओ को सीधे गेम में हराकर 700000 डॉलर इनामी चीन ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर के सेमीफाइनल में जगह बनाई। सातवीं वरीय सिंधू ने इस सत्र में महिला एकल में चार खिताब जीतने वाली बिंगजियाओ को 22-20 21-10 से हराया।
हैदराबाद की 21 साल की सिंधु सेमीफाइनल में जापान की अकाने यामागुची और छठी वरीय सुंग जी ह्युन के बीच होने वाले मैच की विजेता से भिड़ेंगी। पुरुष एकल में हालांकि अजय जयराम गत ओलंपिक चैम्पियन, दो बार के विश्व चैम्पियन और ऑल इंग्लैंड चैम्पियन चीन के चेन लोंग के खिलाफ 40 मिनट में 15-21 14-21 की शिकस्त के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गए।
 
सिंधु ने धीमी शुरुआत की जिसका फायदा उठाकर बिंगजियाओ ने 5-1 की बढ़त बनाई। सिंधु ने इसके बाद 7-6 के स्कोर पर बढ़त हासिल की और फिर स्कोर 14-12 तक पहुंचाया। चीन की खिलाड़ी ने 17-14 की बढ़त बनाई लेकिन सिंधु ने वापसी करते हुए स्कोर 17-17 और फिर 20-20 कर दिया। सिंधु ने इसके बाद गेम प्वाइंट हासिल किया और बिंगजियाओ के शाट बाहर मारने पर 21 मिनट में पहला गेम जीत लिया।
 
दूसरे गेम में सिंधु ने बेहतर शुरुआत की और ब्रेक के समय वह 11-5 से आगे थी। बिंगजियाओ पर थकान हावी होने लगी थी, जिसका फायदा उठाकर सिंधु ने 14-5 की बढ़त बनाई, जिसके बाद भारतीय खिलाड़ी को गेम और मैच जीतने में कोई परेशानी नहीं हुई। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
जयवर्धने होंगे मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच