बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Leone Messi Barcelona Film stars
Written By
Last Modified: गुरुवार, 29 जून 2017 (19:34 IST)

मेसी की शादी में मशहूर हस्तियों का जमावड़ा

Leone Messi
रोसारियो। बार्सिलोना के सुपरस्टार लियोन मेस्सी कल अपनी बचपन की महिला मित्र अंटोनेला रोकुज्जो से शादी के बंधन में बंध जाएंगे जिसके लिये फुटबाल और फिल्मी सितारें अर्जेटीना के उत्तरी हिस्से में एकजुट होंगे।
 
मीडिया के अनुसार पॉप स्टार शकीरा और उनके पति व मेस्सी के साथी गेरार्ड पिके के इन 260 मेहमानों के साथ आने की उम्मीद है। मेस्सी के साथी जैसे लुई सुआरेज और नेमार भी अपने मित्र की शादी में शिरकत करेंगे। रोकुज्जो स्पेनिश डिजाइनर रोसा क्लारा द्वारा डिजाइन ड्रेस पहनेंगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत ने विंडीज को 183 पर रोका