• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Leander Paes, Martina Hingis, French Open mixed doubles
Written By
Last Modified: पेरिस , गुरुवार, 26 मई 2016 (23:19 IST)

पेस और हिंगिस का मिश्रित युगल में जीत के साथ आगाज

Leander Paes
पेरिस। लिएंडर पेस और मार्तिना हिंगिस ने अन्ना लीना ग्रोनेफेल्ड और रॉबर्ट फराह को सीधे सेटों में हराकर फ्रेंच ओपन मिश्रित युगल के प्री क्वार्टर में प्रवेश कर लिया। पिछले सत्र में 3 ग्रैंडस्लैम जीत चुके पेस और हिंगिस ने जर्मन और कोलंबियाई प्रतिद्वंद्वी को 6-4, 6-4 से हराया।
एक-दूसरे की सर्विस एक बार तोड़ने के बाद दोनों जोड़ियां 2-2 से बराबरी पर थीं। इसके बाद पेस और हिंगिस ने फिर अपने विरोधियों की सर्विस तोड़ी और अपनी बढ़त बरकरार रखकर 4-2 से बढ़त बना ली।
 
दोनों ने पहला सेट 10वें गेम में जीत लिया। दूसरे सेट में पेस और हिंगिस ने तीसरे ही गेम में सर्विस तोड़कर बढ़त बना ली। उन्होंने 8वें गेम में 2 ब्रेक प्वॉइंट बचाकर बढ़त कायम रखी। अब उनका सामना यारोस्लावा श्वेदोवा और फ्लोरिन मर्जिया की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी और लूसी राडेका तथा मार्सिन मेटकोवस्की की जोड़ी के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।
 
सानिया मिर्जा मिश्रित युगल में इवान डोडिज के साथ फ्रांस के मथिल्डे जोहानसन और ट्रिस्टान लामासाइन से खेलेगी। भारत के पूरव राजा और इवो कालरेविच नौवी वरीयता प्राप्त लुकाज कुबोट और अलेक्जेंडर पेया से खेलेंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
जिम्बाब्वे दौरे के लिए संजय बांगड़ टीम इंडिया के मुख्य कोच