शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. La Liga audience grew by almost 50 percent on the return of the Spanish Football League
Written By
Last Updated : गुरुवार, 18 जून 2020 (17:59 IST)

स्पेनिश फुटबॉल लीग की वापसी पर ला लिगा के दर्शक लगभग 50 प्रतिशत बढ़े

Spanish Football
मैड्रिड। कोरोनावायरस के कारण लगभग तीन महीने बाद शुरू होने वाली स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा के अंतरराष्ट्रीय दर्शक लगभग 50 प्रतिशत बढ़े हैं। लीग की वापसी के बाद जो शुरुआती मैच खेले गए उन्हें मार्च के मध्य में निलंबन से पहले खेले गए 27 दौर के मैचों की औसत की तुलना में 48 प्रतिशत अधिक दर्शकों ने देखा। 
 
लीग ने बयान में कहा कि अफ्रीका महाद्वीप में यह बढोतरी 70 प्रतिशत से अधिक जबकि यूरोप में 56 प्रतिशत हुई है। केवल दक्षिण अफ्रीका में ही 210 प्रतिशत जबकि बेल्जियम में 130 प्रतिशत अधिक दर्शकों ने इन मैचों को देखा। भारत में इस लीग का प्रसारण फेसबुक पर किया जा रहा है जहां दर्शकों की संख्या में 72 प्रतिशत बढोतरी हुई है। लीग ने कहा कि ये आंकड़े नीलसन स्पोर्ट्स ने जुटाए हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मिजोरम सहित आठ राज्यों में बनेंगे खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस