• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Kuwaiti, International Olympic Committee
Written By
Last Modified: रियो डि जिनेरियो , सोमवार, 1 अगस्त 2016 (17:51 IST)

कुवैती निशानेबाज का ओलंपिक टीम का ध्वज ले जाने से इंकार

Kuwaiti
रियो डि जिनेरियो। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने कुवैत पर प्रतिबंध लगा रखा और ऐसे में उसकी टीम को रियो खेलों में ओलंपिक तटस्थ टीम के ध्वज तले खेलना पड़ेगा, लेकिन इस देश के स्टार निशानेबाज फहेद अल दीहानी ने उदघाटन समारोह में ओलंपिक टीम का ध्वज ले जाने से इंकार कर दिया है।
कुवैत को खेलों में सरकार के हस्तक्षेप के कारण आईओसी और कुछ अन्य प्रमुख खेल महासंघों ने निलंबित कर रखा है। कुवैत के मीडिया के अनुसार आईओसी ने सिडनी और लंदन खेलों के कांस्य पदक विजेता अल दीहानी से ओलंपिक तटस्थ टीम का ध्वज ले जाने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने इस आग्रह को ठुकरा दिया।
 
कुवैती सेना में अधिकारी अल दीहानी ने कहा कि मैं सेना में काम करता हूं और मैं केवल कुवैती ध्वज ही उठाऊंगा। मैं आईओसी का ध्वज नहीं उठा सकता हूं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
नरसिंह यादव डोपिंग के आरोप से बरी, जाएंगे रियो ओ‍लंपिक