फॉर्मूला वन के मुख्य कार्यकारी बर्नी एस्लेस्टोन की सास का अपहरण
साओ पाउलो। फॉर्मूला वन के मुख्य कार्यकारी बर्नी एस्लेस्टोन की सास का ब्राजील में उनके गृह नगर साओ पाउलो में अपहरण कर लिया गया है और अपहर्ताओं ने उन्हें छोड़ने के लिए फिरौती मांगी है। ब्राजील की मीडिया रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है।
टीवी 'ग्लोबो' की रिपोर्ट के अनुसार ब्राजीलियाई सर्किट में 'एफ वन ग्रैंड प्रिक्स' के आयोजन स्थल इंटरलागोस में शुक्रवार रात एस्लेस्टोन की सास का अपहरण हुआ। यह शहर साओ पाउलो के पास ही स्थित है।
बहरहाल, ब्राजील के अधिकारियों या लंदन स्थित एस्लेस्टोन के कर्मियों ने इस रिपोर्ट की पुष्टि नहीं की है। दक्षिण अमेरिका के रियो डी जेनेरियो में पहली बार आयोजित होने जा रहे ओलंपिक खेलों से महज 2 सप्ताह पहले इस तरह की रिपोर्ट सामने आई है।
क्षेत्रीय रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा कि हम इस रिपोर्ट की न तो पुष्टि करते हैं और न ही इससे इंकार करते हैं। अपहरण के ऐसे संदिग्ध मामलों में हमारी नीति रहती है कि पीड़ित को खतरे की संभावनाओं से बचाते हुए उसके जीवन की रक्षा की जाए। सैन्य पुलिस ने भी कहा कि हम किसी भी बात की पुष्टि नहीं कर सकते हैं। 'ग्लोबो' के मुताबिक अपहर्ता पहले से ही पीड़ित के परिवार के संपर्क में हैं।
ब्राजील के साप्ताहिक 'वेजा' की रिपोर्ट के अनुसार अपहर्ताओं ने करीब 12 करोड़ पाउंड की रकम फिरौती में मांगी है। (भाषा)