गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Kei Nishikori, Rio de Janeiro Open tennis tournament
Written By
Last Modified: बुधवार, 22 फ़रवरी 2017 (17:40 IST)

शीर्ष वरीय निशिकोरी रियो में पहले ही राउंड में बाहर

शीर्ष वरीय निशिकोरी रियो में पहले ही राउंड में बाहर - Kei Nishikori, Rio de Janeiro Open tennis tournament
रियो डि जेनेरियो। शीर्ष वरीय जापान के केई निशिकोरी को यहां रियो डि जेनेरियो ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले ही राउंड में उलटफेर का शिकार होना पड़ा है। 
निशिकोरी को पुरुष एकल के पहले राउंड में ब्राजील के थामस बलुची ने लगातार सेटों में 6-4, 6-3 से हराकर बाहर कर दिया। विश्व के 5वें नंबर के खिलाड़ी को इससे 2 दिन पहले ही अर्जेंटीना ओपन फाइनल में यूक्रेन के गैरवरीय एलेक्सांद्र डोल्गोपोलोव के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। 
 
निशिकोरी को बलूची ने मात्र 79 मिनटों में ही हरा दिया। घरेलू खिलाड़ी के सामने अब अगले दौर में हमवतन थियाओ मोंटेरियो की चुनौती होगी जिन्होंने पुर्तगाल के गास्ताओ एलियासा को 2-6, 7-6, 6-4 से हराया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
मेरी कप्तानी के मूल्यांकन का सही समय नहीं : विराट कोहली