• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Kei Nishikori, Novak Djokovic, Rogers Cup tennis tournament
Written By
Last Modified: टोरंटो , सोमवार, 1 अगस्त 2016 (17:44 IST)

निशिकोरी को हराकर जोकोविच ने जीता 'रोजर्स कप खिताब'

Other Sports News
टोरंटो। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने जापान के केई निशिकोरी के खिलाफ अपनी जीत का शत-प्रतिशत रिकॉर्ड बरकरार रखते हुए उन्हें रोजर्स कप टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में 6-3,7-5 से शिकस्त देकर चौथी बार 'रोजर्स कप' का खिताब अपने नाम कर लिया। 
29 वर्षीय जोकोविच पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने चार बार रोजर्स कप का खिताब जीता है। इस खिताब के साथ ही उन्होंने इस वर्ष अपने खिताबों की संख्या सात कर ली है। इस जीत के साथ ही जोकोविच का निशिकोरी के खिलाफ करियर रिकॉर्ड 9-0 का हो गया है। 
        
गत माह विंबलडन में तीसरे राउंड में सैम क्यूरी के हाथों हारने वाले जोकोविच का विंबडलन के बाद यह पहला टूर्नामेंट था। उन्होंने पहला सेट मात्र 30 मिनट में ही जीत लिया। इसके बाद चौथा और अंतिम सेट भी आसानी से अपने नाम कर लिया। सर्बिया के इस खिलाड़ी ने अब तक 12 ग्रैंड स्लेम जीते हैं। इनमें इस वर्ष फ्रेंच ओपन तथा ऑस्ट्रेलियन ओपन भी शामिल हैं। 
         
वहीं महिला वर्ग में पांचवीं सीड रोमानिया की सिमोना हॉलेप ने अमेरिका की मेडीसन केईस को 7-6, 6-3 से हराकर रोजर्स कप महिला टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। 24 वर्षीय हॉलेप ने केईस को एक घंटा 16 मिनट में हराया। हॉलेप का इस वर्ष यह तीसरा खिताब है। इस जीत के साथ ही हॉलेप का केईस के खिलाफ करियर रिकॉर्ड 3-1 का हो गया है। (वार्ता)  
ये भी पढ़ें
कुवैती निशानेबाज का ओलंपिक टीम का ध्वज ले जाने से इंकार