गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. K. Srikanth, German Open Grand Prix Gold
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 3 मार्च 2017 (18:09 IST)

श्रीकांत 'जर्मनी ओपन' के प्री क्वार्टर में बाहर

श्रीकांत 'जर्मनी ओपन' के प्री क्वार्टर में बाहर - K. Srikanth, German Open Grand Prix Gold
मुल्हेम आन डर रूहर (जर्मनी)। शीर्ष भारतीय शटलर के श्रीकांत ने प्री क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर होने से पहले चीन के ओलंपिक चैंपियन चेन लोंग के खिलाफ चुनौतीपूर्ण खेल दिखाया लेकिन उनकी हार से भारत का यहां जर्मन ओपन ग्रां प्री गोल्ड में अभियान खत्म हो गया।
12वें वरीय भारतीय खिलाड़ी को बीती रात यहां 47 मिनट तक चले पुरुष एकल के मैच में 2 बार के विश्व चैंपियन और ऑल इंग्लैंड चैंपियन चेन लोंग से 19-21, 20-22 से हार का मुंह देखना पड़ा।
 
टखने की चोट से वापसी कर रहे श्रीकांत ने दूसरे वरीय खिलाड़ी के खिलाफ दोनों गेमों में 12-6 और 16-12 की बढ़त बनाई हुई थी लेकिन आखिर में वे दोनों गेम गंवा बैठे। दूसरे दौर के मुकाबलों में शुभांकर डे को हांगकांग के 5वें वरीय एनजी का लोंग एंगस से 14-21, 8-21 से जबकि हर्षित अग्रवाल को हांगकांग के 8वें वरीय हु युन से 15-21, 11-21 से पराजय मिली। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
पुणे की जीत बीती बात, अब नए सिरे से शुरुआत : स्मिथ