• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Jwala Gutta on Azhar
Written By
Last Modified: सूरत , रविवार, 8 मई 2016 (14:46 IST)

अजहर से अफेयर के सवाल पर भड़कीं ज्वाला

अजहर से अफेयर के सवाल पर भड़कीं ज्वाला - Jwala Gutta on Azhar
सूरत। देश की युगल बैडमिंटन स्टार ज्वाला गुट्टा पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन से अफेयर के सवाल पर भड़क गईं और उन्होंने कहा कि वे इस पर पहले भी स्पष्टीकरण दे चुकी हैं।
 
ज्वाला सूरत के एक स्कूल के स्पोर्ट्‍स कॉम्प्लेक्स का शुभारंभ करने के लिए एक कार्यक्रम का हिस्सा बनी थीं। ज्वाला ने कॉम्प्लेक्स का शुभारंभ किया और इसके बाद बच्चों के साथ बैडमिंटन में हाथ भी आजमाए। 
 
2010 राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक अपने नाम करने वाली स्टार खिलाड़ी से मीडिया से हुए सवाल-जवाब के दौरान जब अजहरुद्दीन से अफेयर के बारे में पूछा गया तो वे भड़क गईं।
 
उन्होंने कहा कि यह अफवाह है और आप लोग बार-बार ऐसे सवाल क्यों पूछते हैं? मैं कई बार इस मामले में स्पष्टीकरण दे चुकी हूं लेकिन यह सवाल मेरा पीछा नहीं छोड़ रहा है। 
अजहरुद्दीन के जीवन से संबंधित एक फिल्म 'अजहर' भी जल्दी ही रिलीज होने वाली है। (वार्ता) 
चित्र सौजन्य : ट्विटर 
ये भी पढ़ें
योग करता तो चोटों से बच सकता था : वॉटसन