गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Jwala Gutta, Badminton Academy
Written By
Last Modified: शनिवार, 11 मार्च 2017 (23:59 IST)

ज्वाला गुट्टा ने हैदराबाद में स्थापित की 'बैडमिंटन अकादमी'

ज्वाला गुट्टा ने हैदराबाद में स्थापित की 'बैडमिंटन अकादमी' - Jwala Gutta, Badminton Academy
हैदराबाद। भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के विकास की दिशा में काम करते हुए यहां एक बैडमिंटन अकादमी की स्थापना की है।
 
ज्वाला ने कहा अकादमी एक महत्वाकांक्षी योजना को साथ लिए है और इसके अंतरगत देश तथा विदेश के उत्कृष्ट कोच युवा खिलाड़ियों को बैडमिंटन की बारीकियां सिखाएंगे। उन्होंने कहा, देश में बहुत से ऐसे युवा हैं जिनका बचपन से ही बैडमिंटन में रुझान रहता है और वे इस खेल को बतौर करियर चुनते हैं। हमारी अकादमी इन युवा प्रतिभाओं को तराशने का काम करेगी, उन्हें खेल की बारीकियां सिखाते हुए उन्हें भविष्य के टूर्नामेंटों के लिए तैयार करेगी।
            
उन्होंने कहा, अकादमी को अत्याधुनिक तरीके से तैयार किया गया है जिसमें उपकरण से लेकर हर एक बातों पर ध्यान दिया गया है। यह एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसमें खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए तैयार करने का लक्ष्य है।
           
उन्होंने बताया कि अकादमी का लक्ष्य इस वर्ष दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई तथा कोलकाता में 50 राज्य स्तरीय सेंटरों की स्थापना करना भी है ताकि अधिक से अधिक बच्चों को बैडमिंटन के खेल में आगे लाया जा सके। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
दुनिया के सर्वश्रेष्ठ लेफ्ट आर्म स्पिनर बने हेरात