एशियाई खिताब मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि : जोशना चिनप्पा
नई दिल्ली। भारत की सर्वाधिक रैंकिंग की स्क्वॉश खिलाड़ी जोशना चिनप्पा ने अपने एकल करियर में एशियाई चैंपियनशिप के खिताब को सबसे बड़ी उपलब्धि करार दिया। अगले साल होने वाले राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों से पहले एशियाई खिताब इस 30 वर्षीय खिलाड़ी के लिए बेहद महत्व रखता है।
तीन साल पहले दीपिका पल्लीकल के साथ मिलकर राष्ट्रमंडल खेलों में युगल का स्वर्ण जीतने वाली जोशना ने रविवार को चेन्नई में अपनी इस साथी खिलाड़ी को हराकर खिताब जीता था। जोशना ने कहा, मैं यह खिताब जीतने वाली देश की पहली एकल खिलाड़ी हूं और यह निश्चित तौर पर मेरे करियर की बड़ी उपलब्धि है। राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतना हम दोनों के लिए काफी महत्वपूर्ण था और अब घरेलू सरजमीं पर एशियाई खिताब जीतना बहुत खास है।
उन्होंने कहा, हालांकि मैं पिछले दो साल से अच्छा प्रदर्शन कर रही हूं, लेकिन मुझे लगता है कि मैं अभी इससे बेहतर प्रदर्शन कर सकती हूं। अब समय है, जबकि मुझे नियमित तौर पर शीर्ष पांच में शामिल खिलाड़ियों को हराना होगा और बड़ी प्रतियोगिता में अच्छा खेल दिखाना होगा। (भाषा)