• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Johannesburg football stadium crush
Written By
Last Modified: जोहांसबर्ग , रविवार, 30 जुलाई 2017 (08:06 IST)

फुटबॉल स्टेडियम के बाहर भगदड़, दो मरे

South Africa
जोहांसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के एक फुटबॉल स्टेडियम में दर्शकों के प्रवेश करने के दौरान मची भगदड़ में दो लोगों की मौत हो गई।
 
पुलिस और अधिकारियों ने बताया कि घटना शनिवार को देश के दो सबसे लोकप्रिय स्थानीय टीम कैजर चीफ्स और ओरलांडों पाइरैट्स के बीच हाेने वाले मैच में दर्शकों के स्टेडियम घुसने के दौरान हुई।
 
पुलिस प्रवक्ता लोरैन वान इम्मीरिक ने बताया, 'मैं दो लोगों की मौत की पुष्टि कर सकती हूं। स्टेडियम में प्रवेश करने के दौरान तितर-बितर भीड़ के अनियंत्रित हो जाने से कई अन्य लोग घायल भी हुए हैं।'
 
ऑनलाइन फुटबॉल वेबसाइट किकऑफ और मैच के आयोजक कार्लिंग ब्लैक लेबल ने भी दो लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
शिव थापा, मनोज को चेक मुक्केबाजी टूर्नामेंट में स्वर्ण