• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Jitu Rai, King pistol, ISSF shooting, t
Written By
Last Modified: बाकू (अजरबेजान) , शनिवार, 25 जून 2016 (16:37 IST)

जीतू राय ने आईएसएसएफ विश्व कप में रजत पदक जीता

जीतू राय ने आईएसएसएफ विश्व कप में रजत पदक जीता - Jitu Rai, King pistol, ISSF shooting, t
बाकू (अजरबेजान)। 'पिस्टल किंग' जीतू राय ने शनिवार को यहां आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप में 3 बार के ओलंपिक चैंपियन कोरिया के जोनगोह जिन को पराजित कर रजत पदक जीतने के साथ ही रियो खेलों से पहले अपनी इच्छाओं का संकेत दे दिया।
राय ने फाइनल में 199.5 अंक से पुरुषों की 10 मी. एयर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक अपनी झोली में डाला। ब्राजील के फेलिपे एलमेडा वु ने 200.0 अंक से स्वर्ण पदक हासिल किया जबकि क्वालीफिकेशन में शीर्ष पर रहने वाले जोनगोह ने एलिमिनेशन राउंड में 178.8 अंक का स्कोर बनाकर कांस्य पदक जीता।
 
राय ने 580 अंक के स्कोर से 6ठे स्थान से क्वालीफाई किया। ब्राजील के निशानेबाज ने 7वें स्थान से क्वालीफाई किया था। यह राय का 6ठा विश्व कप पदक है और इस साल दूसरा है। उन्होंने इससे पहले बैंकॉक में पदक जीता था। राय को आगामी रियो ओलंपिक में भारत के पदक संभावितों में एक के रूप में देखा जा रहा है।
 
पूर्व नंबर एक निशानेबाज हिना सिद्धू ने महिलाओं की 25 मी. पिस्टल स्पर्धा के फाइनल्स के लिए क्वालीफाई किया था। वे क्वालीफिकेशन चरण में 582 अंक से 5वें स्थान पर रही थीं। अगस्त में होने वाले रियो ओलंपिक से पहले बाकू में विश्व कप अंतिम टूर्नामेंट है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
विराट कोहली ने प्रशंसकों से साझा किए बचपन के अनुभव