भारत ने चौथे टेस्ट मैच में बेलारूस को 2-1 से हराया
भोपाल। भारतीय महिला हॉकी टीम ने यहां शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में बेलारूस पर 2-1 से लगातार चौथी जीत दर्ज की। कप्तान रानी की अगुवाई में भारतीय महिला टीम ने रेणुका यादव के छठे मिनट में मैदानी गोल दागकर बढ़त हासिल की।
गुरजीत कौर ने 12वें मिनट में पेनल्टी कार्नर को गोल में तब्दील कर बढ़त 2-0 की कर ली। मेहमान टीम ने दूसरे क्वार्टर में अच्छा खेल दिखाया और नतासिया सिराएझका ने 21वें मिनट में मैदानी गोल दागा। हालांकि भारतीय डिफेंस इसके बाद मजबूत रहा और उन्होंने बेलारूस को गोल करने का कोई मौका नहीं दिया। इसके बाद दोनों क्वार्टर में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। (भाषा)