सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Indian women's hockey team
Written By
Last Modified: गुरुवार, 2 मार्च 2017 (23:14 IST)

भारतीय महिलाओं ने पहले हॉकी टेस्ट में बेलारूस को 5-1 से हराया

Indian women's hockey team
भोपाल। भारतीय महिला टीम ने यहां पहले हॉकी टेस्ट में बेलारूस को 5-1 से शिकस्त दी। पिछले साल महिलाओं की एशियाई चैम्पियनशिप जीतने के बाद यह भारतीय टीम का पहला मैच था, जिसमें उसने 11वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर बढ़त बना ली। इसके चार मिनट बाद ही नवजोत कौर ने शानदार मैदानी गोल दागा जिससे टीम ने पहले ब्रेक में जाने से पहले 2-0 की बढ़त बना ली।
बेलारूस ने दूसरे क्वार्टर में काफी बेहतरीन डिफेंस दिखाया, लेकिन पूनम बार्ला ने 29वें मिनट में मैदानी गोल से घरेलू टीम को 3-0 से आगे कर दिया। स्वितलाना बाहुशेविच ने मेहमान टीम के लिए 37वें मिनट में एकमात्र गोल दागा जिससे तीसरा क्वार्टर 1-3 के स्कोर से खत्म हुआ। भारतीय टीम ने चौथे क्वार्टर में मजबूत वापसी की और दो बार गोल किए। कप्तान दीप ग्रेस एक्का (57वें मिनट) और गुरजीत कौर (60वें मिनट) ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
संगकारा को पीछे छोड़ने से चूकीं सैटर्थवेट