शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Indian boxer Vijender Singh, Former world champion Francis Checa
Written By
Last Modified: बुधवार, 30 नवंबर 2016 (16:34 IST)

विजेंदर को हराने के लिए कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं पूर्व विश्व चैंपियन चेका

विजेंदर को हराने के लिए कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं पूर्व विश्व चैंपियन चेका - Indian boxer Vijender Singh, Former world champion Francis Checa
नई दिल्ली। पूर्व विश्व चैंपियन फ्रांसिस चेका का इरादा पेशेवर सर्किट में विजेंदर सिंह को पहली शिकस्त का स्वाद चखाने का है, उन्होंने कहा कि वे 17 दिसंबर को यहां होने वाली डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक सुपर मिडिलवेट चैंपियनशिप की तैयारियों के लिए कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं।
चेका ने कहा कि वे इतनी कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं कि प्रत्येक दिन 40 राउंड तक खेल रहे हैं। 34 वर्षीय चेका तंजानिया के मोरोगोरो में रहे हैं और वे अफ्रीकाई खिताब भी जीत चुके हैं और उन्होंने मैथ्यू मैकलिन और पॉल स्मिथ जैसे मुक्केबाजों को परास्त कर विश्व चैलेंजर खिताब अपने नाम किया है।
 
उन्होंने अभी तक 43 बाउट खेली हैं जिसमें 17 बाउट नॉकआउट के जरिए जीती हैं। इस तंजानियाई मुक्केबाज के ट्रेनर जे मसांगी ने कहा, मैं चेका को इन दिनों कड़ी ट्रेनिंग करा रहा हूं, हालांकि वे विजेंदर से काफी ज्यादा अनुभवी हैं लेकिन उन्‍हें हर चीज के लिए तैयार रहना चाहिए, क्योंकि यह आखिरकार खिताब जीतने का मामला है। चेका ने कहा कि उन्हें विजेंदर को उनके ही देश में पराजित करने का पूरा भरोसा है।
 
उन्होंने कहा, जे मसांगी ने मुझे कुछ कड़ी ट्रेनिंग में रखा हुआ है। इससे मेरी मजबूती और ताकत प्रतिदिन बढ़ेगी। विजेंदर ने भले ही अपनी सारी पेशेवर बाउट जीती हैं लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि मैंने 300 राउंड खेले हैं और अपने 17 प्रतिद्वंद्वियों को नॉकआउट किया है। विजेंदर को नहीं पता कि वे 17 दिसंबर को किससे भिड़ने वाले हैं। मैं उन्‍हें पराजित कर दूंगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कोहली बोले, बल्लेबाज के तौर पर भी खेल सकते हैं पार्थिव पटेल