रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. India, Belarus, Indian women's hockey team
Written By
Last Modified: भोपाल , बुधवार, 8 मार्च 2017 (16:28 IST)

भारत ने बेलारूस को 3-1 से हराकर श्रृंखला 5-0 से जीती

भारत ने बेलारूस को 3-1 से हराकर श्रृंखला 5-0 से जीती - India, Belarus, Indian women's hockey team
भोपाल। भारतीय महिला टीम ने बेलारूस को बुधवार को यहां 3-1 से हराकर लगातार 5वीं जीत के साथ 5 मैचों की हॉकी टेस्ट श्रृंखला 5-0 से अपने नाम की। भारतीय टीम की ओर से वंदना कटारिया (6ठे मिनट), गुरजीत कौर (15वें मिनट) और रानी (55वें मिनट) ने 1-1 गोल किया।
बेलारूस की ओर से एकमात्र गोल 52वें मिनट में यूलिया मिखेइचिक ने किया। कप्तान रानी की अगुआई में भारतीय टीम ने तेज शुरुआत की और वंदना ने 6ठे मिनट में ही मैदानी गोल दागकर भारत को 1-0 से आगे कर दिया। गुरजीत कौर ने इसके बाद 15वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर भारत को 1-0 से आगे किया।
 
यूलिया ने अंतिम क्वार्टर के 52वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल के साथ बेलारूस को वापसी दिलाने की कोशिश की लेकिन कप्तान रानी ने 55वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर भारत की 3-1 से जीत सुनिश्चित की। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
सिलाई-कढ़ाई कर बच्चों को पाला है और पढ़ाया है (वीडियो)