गुरुवार, 14 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. India beat Fed Cup in Kazakhstan
Written By
Last Updated : शनिवार, 9 फ़रवरी 2019 (00:36 IST)

फेड कप विश्व ग्रुप : कजाखस्तान ने फेड कप में भारत को 3-0 से रौंदा

Fed Cup। फेड कप विश्व ग्रुप : कजाखस्तान ने फेड कप में भारत को 3-0 से रौंदा - India beat Fed Cup in Kazakhstan
अस्ताना (कजाखस्तान)। फेड कप विश्व ग्रुप में भारत के क्वालीफाई करने की महत्वाकांक्षा को कजाखस्तान ने शुक्रवार को 3-0 से हराकर खत्म कर दिया। पूल 'ए' के इस मुकाबले में अंकिता रैना और करमन कौर थांडी अपने-अपने एकल मैच सीधे सेट में आसानी से गंवा बैठी। मैच से पहले ही माना जा रहा था कि अपने से ऊंची रैंकिंग वाली टीम के सामने भारत को बड़ी चुनौती मिलेगी।
 
करमन को 1 घंटे 22 मिनट तक चले मुकाबले में स्थानीय खिलाड़ी जरिना डियाज ने 6-3, 6-2 से आसानी से शिकस्त दी। विश्व में 96वीं रैंकिंग की खिलाड़ी के खिलाफ करमन को 8 बार ब्रेक अंक हासिल करने मौका मिला लेकिन वह सिर्फ 2 को ही अपने पक्ष में कर पाई।
 
भारत को इसके बाद गुरुवार की तरह शुक्रवार को भी अंकिता से जीत की उम्मीद थी लेकिन विश्व रैंकिंग में 43वें स्थान पर काबिज यूलिया पुटिनत्सेवा ने उन्हें 1 घंटे से कम समय तक चले मैच में 6-1, 7-6 से शिकस्त दी। अंकिता ने पिछले साल भारत में इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था, जहां अपने अजेय अभियान के दौरान उन्होंने यूलिया और चीन की उच्च रैंकिंग की खिलाड़ियों को हराया था।
 
युगल मुकाबले में रिया भाटिया और प्रार्थना थोंबरे की भारतीय जोड़ी को ऐना दानिलिना और गालिना वोस्कोबोएवा ने 55 मिनट तक चले एकतरफा मुकाबले में 6-1, 6-1 से पराजित किया। भारतीय टीम अब एशिया ओसियाना ग्रुप 1 में बनी रहेगी। शनिवार को टीम को कोरिया के खिलाफ खेलना है लेकिन इस मैच के नतीजे का असर उनकी स्थिति पर नहीं पड़ेगा। 
ये भी पढ़ें
न्यूजीलैंड में पहली बार टी20 श्रृंखला जीतने के इरादे से उतरेगा भारत