शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. In the web series, players will tell about the important moments of Indian sports
Written By
Last Updated : बुधवार, 26 अगस्त 2020 (21:00 IST)

वेब सीरीज में खिलाड़ी भारतीय खेलों के अहम लम्हों के बारे में बताएंगे

वेब सीरीज में खिलाड़ी भारतीय खेलों के अहम लम्हों के बारे में बताएंगे - In the web series, players will tell about the important moments of Indian sports
नई दिल्ली। भारत के ओलंपिक के एकमात्र व्यक्तिगत स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा सहित अन्य खिलाड़ी ‘द फिनिश लाइन’ नाम की वेब सीरीज में स्वयं भारतीय खेलों के अहम लम्हों को याद करेंगे। बेसलाइन वेंचर्स ने इस आठ हिस्सों की वेब सीरीज की परिकल्पना और निर्माण किया है। इस शो की मेजबानी एशियाई स्वर्ण पदक विजेता स्क्वाश खिलाड़ी सौरव घोषाल करेंगे। 
 
इस वेब सीरीज में 2008 में बिंद्रा के एतिहासिक ओलंपिक स्वर्ण पदक से लेकर निदाहस ट्रॉफी में दिनेश कार्तिक, 2017 विश्व चैंपियनशिप में बैडमिंटन खिलाड़ी पारुल परमार से 1996 ओलंपिक में लिएंडर पेस के कांस्य पदक का जिक्र होगा और दर्शकों को खिलाड़ियों से स्वयं उनके यादगार लम्हों के बारे में सुनने को मिलेगा। 
 
एशियाई खेलों में सात पदक जीतने वाले और राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता स्क्वाश खिलाड़ी घोषाल ने कहा, ‘मेरे लिए यह बेहद खुशी की बात है कि मैं ऐसे शो को प्रस्तुत कर रहा हूं जिसमें मुझे भारतीय खेलों के कुछ दिग्गजों के साथ मजेदार बात करने का मौका मिला है।’ 
 
वेब सीरीज के पहले सत्र के लिए जिन आठ खिलाड़ियों की पुष्टि हुई है उनमें बिंद्रा, विश्वनाथन आनंद, कार्तिक, पंकज आडवाणी, स्मृति मंधाना, लिएंडर पेस, पारुल और वरूण सिंह भाटी शामिल हैं।