शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. IITF World Junior Circuit Finals, Madhya Pradesh Table Tennis Association, Abhay Prashal
Written By
Last Updated : मंगलवार, 24 जनवरी 2017 (17:13 IST)

आईटीटीएफ वर्ल्ड जूनियर सर्किट फाइनल्स के लिए 25 से पहुंचेंगे खिलाड़ी

आईटीटीएफ वर्ल्ड जूनियर सर्किट फाइनल्स के लिए 25 से पहुंचेंगे खिलाड़ी - IITF World Junior Circuit Finals, Madhya Pradesh Table Tennis Association, Abhay Prashal
इंदौर। स्थानीय अभय प्रशाल में 26 से 28 जनवरी तक आयोजित होने जा रही आईटीटीएफ वर्ल्ड जूनियर सर्किट फाइनल्स के लिए 15 देशों के खिलाड़ी 25 जनवरी से इंदौर पहुंचना प्रारंभ हो जाएंगे। मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के महासचिव जयेश आचार्य और अध्यक्ष नरेन्द्र कौशिक ने यह जानकारी दी। इस स्पर्धा में कुल 25 लाख रुपए की इनामी राशि दांव पर होगी।  
आचार्य ने बताया कि उक्त स्पर्धा में भाग लेने वाला भारत 16वां देश होगा। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम यहां पहुंच चुकी है और वह विदेशी कोच मसीमों कोस्टान्टीनी के मार्गदर्शन में कड़ा अभ्यास कर रही है। उन्होंने कहा कि स्पर्धा के सभी ऑफिशियल भी 25 जनवरी तक पहुंच जाएंगे। 
 
आईटीटीएफ वर्ल्ड जूनियर सर्किट फाइनल्स के मुकाबले अभय प्रशाल में चार टेबलों पर खेले जाएंगे जबकि अभ्यास के लिए अलग से टेबलें रहेंगी। पहले दिन 26 जनवरी को मुकाबले दोपहर 3 बजे से 9 बजे तक खेले जाएंगे जबकि दूसरे दिन सुबह 10 बजे से 9 बजे तक मुकाबले चलेंगे। तीसरे और अंतिम दिन 10 बजे से शाम 4 बजे तक मुकाबले होंगे। 
 
आचार्य के अनुसार, आईटीटीएफ वर्ल्ड जूनियर सर्किट फाइनल्स का पुरस्कार वितरण समारोह भारतीय टेबल टेनिस फेडरेशन के अध्यक्ष पीसी चतुर्वेदी और महासचिव धनराज चौधरी के आतिथ्य में संपन्‍न होगा। 

इस स्पर्धा के इक्यूपमेंट पार्टनर हैं जूला टेबल, बटरफ्लाय बॉल्स, स्टैग फ्लोरिंग। 'देना बैंक'  आईटीटीएफ वर्ल्ड जूनियर सर्किट फाइनल्स का मुख्य प्रायोजक है। पूर्व अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी रिंकू आचार्य के अनुग्रह का ही परिणाम है कि देना बैंक के डीजीएम रोहित पटेल ने प्रायोजक बनने की सहमति दी। 
 
जयेश आचार्य ने बताया कि मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन की फील्ड टीम पूरे जोश के साथ काम कर रही है। इस टीम में रोहन जोशी, प्रतीश जंचीरे, कलीम खान, पूजा भार्गव, अभय पोरवाल, तुषार डोंगरे, आशीष मालवीय, श्रेयस आचार्य, नरेश मोटलानी, निवेदित गहलोत, शशांक शर्मा शामिल हैं। (वेबदुनिया न्यूज)