शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Pranay, Srikanth , Semifinal
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 16 जून 2017 (21:39 IST)

प्रणय और किदाम्‍बी श्रीकांत सेमीफाइनल में

प्रणय और किदाम्‍बी श्रीकांत सेमीफाइनल में - Pranay, Srikanth , Semifinal
जकार्ता। भारत के एचएस प्रणय ने उलटफेर का सिलसिला जारी रखते हुए शुक्रवार को 8वीं  सीड चीन के चेन लोंग को 21-18, 16-21, 21-19 से शिकस्त देकर इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। वहीं दूसरी ओर प्रणय के साथ किदाम्बी श्रीकांत भी सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। श्रीकांत ने चीनी ताइपे के जू वेई वांग को 21-15, 21-14 से पराजित किया।
 
प्रणय के साथ किदाम्बी श्रीकांत भी सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। श्रीकांत ने चीनी ताइपे के जू वेई वांग को 21-15, 21-14 से पराजित किया। प्रणय ने अपना मुकाबला 1 घंटे 15 मिनट के संघर्ष में जीता जबकि श्रीकांत ने अपना मैच मात्र 37 मिनट में निपटा दिया।
 
गैर वरीय प्रणय ने पिछले राउंड में विश्व रैंकिंग में 3रे नंबर के खिलाड़ी और शीर्ष वरीय  मलेशिया के ली चोंग वेई को धूल चटाई थी और क्वार्टर फाइनल में उन्होंने 8वीं रैंकिंग के  चेन लोंग का शिकार कर लिया। विश्व रैंकिंग में 25वें नंबर के खिलाड़ी प्रणय का इससे पहले चेन लोंग के खिलाफ 0-3 का रिकॉर्ड था लेकिन अब उन्होंने इस दिग्गज चीनी खिलाड़ी के खिलाफ करियर की पहली जीत हासिल कर ली।
 
प्रणय और चेन लोंग का मुकाबला रोमांचक उतार-चढ़ाव से भरपूर रहा। प्रणय ने पहले गेम में 2-4 से पिछड़ने के बाद लगातार 5 अंक हासिल किए और फिर 7-4 की बढ़त बनाकर पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने अपनी बढ़त 14-8, 17-11, 20-15 से मजबूत करते हुए  पहला गेम 21-18 पर समाप्त किया। 
 
चीनी खिलाड़ी ने दूसरे गेम में शानदार वापसी की और 10-7 की बढ़त बनाई। प्रणय ने  संयम के साथ खेलते हुए चेन लोंग को 16-16 की बराबरी पर जा पकड़ा, लेकिन चेन लोंग  ने फिर लगातार 5 अंक लेकर दूसरा गेम 21-16 से जीत लिया।
 
निर्णायक गेम में चेन लोंग ने अच्छी शुरुआत करते हुए 4-1 और 7-4 की बढ़त बनाई।  इसके बाद 1 एक अंक के लिए मुकाबला संघर्षपूर्ण होता चला गया। दोनों खिलाड़ी 12-12  की बराबरी पर पहुंच गए। प्रणय फिर 14-12 और 17-15 से आगे हुए। चेन लोंग ने 17- 17 पर बराबरी की। प्रणय ने 19-17 की बढ़त बनाई और 20-18 के स्कोर पर मैच अंक  पर पहुंच गए लेकिन चीनी खिलाड़ी ने स्कोर 19-20 कर दिया। 
 
प्रणय ने मौका अपने हाथ से नहीं निकलने दिया और 1 अंक लेकर 21-19 पर गेम तथा  मैच समाप्त कर दिया। प्रणय ने इस तरह लगातार दूसरे मैच में अपने से ऊंची रैंकिंग के  खिलाड़ी को शिकस्त दी और अपने करियर की 1 और बड़ी जीत हासिल कर ली। 
 
विश्व रैंकिंग में 22वें नंबर के श्रीकांत का 19वीं रैंकिंग के वांग के खिलाफ 2 साल बाद  जाकर मुकाबला हुआ। श्रीकांत ने 2015 में चीनी ताइपे टूर्नामेंट में वांग को हराया था और  यहां भी उन्होंने लगातार गेमों में वांग को शिकस्त दी।
 
श्रीकांत के जबरदस्त गेम के सामने वांग पूरे मैच में कोई चुनौती पेश नहीं कर सके।  श्रीकांत ने पहले गेम में लगातार 6 अंक लेकर 6-0 की बढ़त बनाई और अपनी बढ़त को  धीरे-धीरे आगे बढ़ाते हुए पहला गेम 21-15 पर समाप्त कर दिया। 
 
दूसरे गेम में हालांकि वांग 3-0 और 5-2 से आगे हुए लेकिन श्रीकांत ने लगातार 5 अंक  लेकर 7-5 की बढ़त बनाई और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। भारतीय खिलाड़ी 12-11 के  स्कोर पर लगातार 6 अंक लेकर 18-11 से आगे हो गए। उन्होंने यह गेम 21-14 से  समाप्त करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली।
 
श्रीकांत का सेमीफाइनल में विश्व के नंबर 1 खिलाड़ी और दूसरी सीड कोरिया के सोन वान  हो से मुकाबला होगा। श्रीकांत का सोन वान के खिलाफ 2-4 का करियर रिकॉर्ड है। दोनों  खिलाड़ियों के बीच लगभग ढाई साल के अंतराल के बाद जाकर यह पहला मुकाबला होगा।  (वार्ता)
ये भी पढ़ें
चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 : सुपर संडे को होगा क्रिकेट और हॉकी का महासंग्राम