शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. HS Pranay Indonesia Open Super Series
Written By
Last Modified: शनिवार, 17 जून 2017 (17:12 IST)

सेमीफाइनल में हार के साथ प्रणय का अभियान समाप्त

सेमीफाइनल में हार के साथ प्रणय का अभियान समाप्त - HS Pranay Indonesia Open Super Series
जकार्ता। भारत के एचएस प्रणय का शनिवार को सेमीफाइनल में जापान के काजूमासा सकई के हाथों हार के साथ इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट में अभियान समाप्त हो गया।
 
विश्व रैंकिंग में 47वें नंबर के काजूमासा ने गैर वरीय प्रणय को सेमीफाइनल में कड़े संघर्ष में 17-21, 28-26, 21-18 से शिकस्त देकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। प्रणय यह मुकाबला 1 घंटे 16 मिनट में हारे।
 
प्रणय ने पिछले मैच में 8वीं सीड चीन के चेन लोंग को 21-18, 16-21, 21-19 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी लेकिन यहां सेमीफाइनल में उन्हें जापानी खिलाड़ी से मात खानी पड़ी।  प्रणय ने काजूमास के खिलाफ अच्छी शुरुआत करते हुए पहला गेम 21-17 से अपने नाम कर खिताबी मुकाबले के लिए अपनी दावेदारी पुख्ता कर ली थी लेकिन जापानी खिलाड़ी ने जोरदार वापसी करते हुए अगले दोनों सेट जीतकर भारतीय खिलाड़ी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
लक्ष्मण ने आर्म रेसलिंग में जीता स्वर्ण और कांस्य