बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Hockey World League Semifinals
Written By
Last Updated : रविवार, 25 जून 2017 (19:08 IST)

भारतीय टीम कनाडा से 2-3 से हारी, एचडब्ल्यूएल सेमीफाइनल में 6ठे स्थान पर रही

India
लंदन। भारतीय टीम रविवार को यहां अपने से निचली रैंकिंग की कनाडा से 2-3 से हारकर हीरो हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल में निराशाजनक 6ठे स्थान पर रही। यह भारत की टूर्नामेंट में निचले स्थान वाली रैंकिंग की टीम से दूसरी उलटफेर भरी हार है, इससे पहले वह क्वार्टर फाइनल में मलेशिया से हार गई थी।

गोर्डन जोन्स्टन ने तीसरे और 44वें मिनट में 2 गोल दागे जबकि 11वीं रैंकिंग की कनाडाई टीम के लिए कीगन परेरा ने 40वें मिनट में तीसरा गोल किया। हरमनप्रीत सिंह (7वें, 22वें मिनट) ने भारत के 8 पेनल्टी कॉर्नर में से 2 को गोल में तब्दील किया। इस जीत से कनाडा टूर्नामेंट में 5वें स्थान पर ही नहीं रही बल्कि उसने अगले साल भारत के भुवनेश्वर में होने वाले विश्व कप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया।

इस हार से हालांकि 6ठी रैंकिंग की भारतीय टीम का इस साल के अंत में आयोजित होने वाले हॉकी विश्व लीग फाइनल के लिए क्वालीफिकेशन और विश्व कप स्थान को कोई नुकसान नहीं होगा, क्योंकि दोनों ही टूर्नामेंट में मेजबान होने के नाते उसने अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है। हालांकि उसके लिए यह निश्चित रूप से मनोबल गिराने वाला मुकाबला रहा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत-वेस्टइंडीज दूसरा वन-डे मैच