• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Hockey India, coach Harendra Singh, Junior Hockey World Cup
Written By
Last Modified: बुधवार, 7 दिसंबर 2016 (20:44 IST)

मेरे खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ हॉकी खेलेंगे : कोच हरेंद्र सिंह

मेरे खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ हॉकी खेलेंगे : कोच हरेंद्र सिंह - Hockey India, coach Harendra Singh, Junior Hockey World Cup
लखनऊ। मेजबान भारत को मंगलवार से यहां शुरू होने वाले जूनियर हॉकी विश्व कप में खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, लेकिन टीम के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह आगे के बारे में सोचने के मूड में नहीं हैं और उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि उनकी 18 सदस्‍यीय टीम अपनी सर्वश्रेष्ठ हॉकी खेलेगी।
 
हरेंद्र ने कहा कि उनकी टीम पहला कदम सही तरह से उठाने पर ही ध्यान लगाए हुए है और गुरुवार को टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में कनाडा पर जीत दर्ज करना चाहेगी।
 
उन्होंने कहा, मैंने खिलाड़ियों को बहुत महत्वपूर्ण मंत्र दिया है कि एक पर्वतारोही चोटी का लक्ष्य नहीं बनता, वह सिर्फ अपने हर कदम पर ध्यान लगाता है। अगर वह शुरू से ही चोटी पर ध्यान लगा देगा तो वह इस पर चढ़ने में सफल नहीं होगा। (भाषा)  
ये भी पढ़ें
मनोरंजन के लिए अपने ही ट्वीट पढ़ते हैं वीरेंद्र सहवाग