• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. HIL, hockey, university fees, Other Sport News
Written By
Last Modified: सोमवार, 9 जनवरी 2017 (17:02 IST)

एचआईएल से विश्वविद्यालय की फीस भरेगा यह हॉकी खिलाड़ी

HIL
नई दिल्ली। हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) खिलाड़ियों के लिए वित्तीय रूप से काफी फायदेमंद साबित हो रही है और इससे आस्ट्रेलियाई फारवर्ड टॉम क्रेग की जिंदगी बदलने को तैयार हैं जो इस आगामी प्रतियोगिता से होने वाली कमाई से अपनी विश्वविद्यालय की फीस का भुगतान करना चाहते हैं।
 
क्रेग
को कलिंगा लांसर्स ने 67,000 डालर में खरीदा था। उन्होंने कहा कि यह धनराशि किसी भी हॉकी खिलाड़ी के जीवन में काफी बदलाव ला देगी। उन्होंने कहा कि एचआईएल से मिले मौके की मैं निश्चित रूप से प्रशंसा करूंगा, जो खेल को पेशेवर बना रही है।


और मुझे मिलने वाली राशि निश्चित रूप से सीधे मेरे विश्वविद्यालय की फीस का भुगतान होगा। ’’ क्रेग ने कहा, ‘‘ज्यादातर युवा आस्ट्रेलियाई हाकी खिलाड़ियों की एचआईएल में काफी दिलचस्पी है और मैं भी इससे अलग नहीं हूं। यह इतना रोमांचक टूर्नामेंट है कि मैं इससे भाग लेने का इंतजार नहीं कर सकता था।   (भाषा) 
ये भी पढ़ें
सौरव गांगुली को मिला धमकीभरा पत्र