• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Harmanpreet Singh, Hockey India League, HIL, Hockey India
Written By
Last Updated : गुरुवार, 29 दिसंबर 2016 (18:31 IST)

हॉकी लीग ने बनाया निडर : हरमनप्रीत

Harmanpreet Singh
नई दिल्ली। जूनियर विश्व विजेता टीम के खिलाड़ी हरमनप्रीत सिंह ने हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) को युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए बड़ा मंच बताते हुए कहा कि लीग में दिग्गज खिलाड़ियों के साथ खेलने से उनका आत्मविश्वास बढ़ा है।
 
लखनऊ में इसी महीने संपन्न हुए एफआईएच जूनियर विश्व कप में भारतीय टीम ने 15 वर्ष बाद खिताब अपने नाम किया था। इस टीम का हिस्सा रहे ड्रैगफिल्कर और डिफेंडर हरमनप्रीत सिंह सहित कई अन्य जूनियर खिलाड़ी भी हॉकी लीग में विभिन्न टीमों का हिस्सा हैं। जूनियर विश्व कप के फाइनल में 'मैन ऑफ द मैच' रहे गुरजंत सिंह भी लीग में मुंबई टीम का हिस्सा हैं। 
 
एचआईएल की टीम दबंग मुंबई के खिलाड़ी 21 वर्षीय हरमनप्रीत ने कहा कि मार्क नोल्स या मोरित्ज फ्युरस्ते जैसे शीर्ष खिलाड़ियों के खिलाफ खेलना ही अपने आप में एक बड़ा मौका है और इससे फायदा यह होता है कि आप में इन खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने का डर निकल जाता है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
उप्र के समर्थ सिंह की निगाहें टी-20 सत्र पर