• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Graziano Pelle
Written By
Last Modified: ताकाली (माल्टा) , सोमवार, 30 मई 2016 (15:29 IST)

पेले के गोल से इटली ने स्कॉटलैंड को हराया

Graziano Pelle
ताकाली (माल्टा)। साथम्पटन के स्ट्राइकर ग्रेजियानो पेले के दूसरे हाफ में दागे गोल की बदौलत चोटों से जूझ रहे इटली ने माल्टा में यूरो 2016 मैत्री मैच में स्कॉटलैंड को 1-0 से हरा दिया।
 
क्लाडियो मारकीसियो, मार्को वेराटी, टियोगा मोटा और रिकार्डे मोंटोलिवो की चोट के कारण इटली के कोच एंटोनियो कोंटे ने डेनियल डि रोसी को मौका दिया। यूरो 2016 के लिए टीम की घोषणा मंगलवार को की जाएगी।

मैच का एकमात्र गोल पेले ने 57वें मिनट में दागा। यूरो 2008 क्वालीफायर के बाद दोनों टीमों के बीच यह पहली भिड़ंत थी। स्कॉटलैंड ने अब तक इटली को सिर्फ एक बार हराया है और वह भी 1965 में। (भाषा)
ये भी पढ़ें
डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए विराट कोहली