रविवार, 27 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Gilchrist beats Kothari to clinch World Billiards title
Written By
Last Updated :बेंगलुरु , शुक्रवार, 9 दिसंबर 2016 (20:56 IST)

कोठारी का सपना तोड़ चैंपियन बने गिलक्रिस्ट

Peter Gilchrist
बेंगलुरु। पूर्व विश्व चैंपियन सिंगापुर के पीटर गिलक्रिस्ट ने भारतीय राष्ट्रीय चैंपियन सौरभ कोठारी के सपने को तोड़ते हुए आईबीएसई विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप (लंबे प्रारूप के फाइनल) में 1500-617 के स्कोर के साथ एकतरफा अंदाज में खिताब अपने नाम कर लिया। 
सिंगापुर के खिलाड़ी ने फाइनल मुकाबले में सौरभ को एक बार भी बढ़त लेने का मौका ही नहीं दिया। गिलक्रिस्ट ने सौरभ को 14वें विजिट में 354 के ब्रेक के साथ पूरी तरह बाहर कर दिया और फिर 150 का ब्रेक लगाकर कुल 855 स्कोर किया जबकि उस समय तक घरेलू खिलाड़ी का स्कोर 205 था। 
 
गत चैंपियन पंकज आडवाणी को क्वार्टर फाइनल में लुढ़काने वाले कोठारी ने वापसी की कोशिश की और 28वें विजिट में 280 का ब्रेक लगाया लेकिन इससे मैच पर कोई खास फर्क नहीं हुआ और गिलक्रिस्ट ने तब तक स्कोर 1299 तक पहुंचा दिया जबकि सौरभ का स्कोर 588 था।
 
गिलक्रिस्ट ने फिर 110 के ब्रेक के साथ स्कोर 1409 पहुंचाया और 29वें विजिट में 27 प्वॉइंट के ब्रेक के साथ खिताब अपने नाम किया। (वार्ता)
 
ये भी पढ़ें
चैंपियन जर्मनी की लगातार दूसरी जीत