• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Germany beats Italy in Euro cup quarter final
Written By
Last Modified: बोरडियोक्स , रविवार, 3 जुलाई 2016 (09:38 IST)

इटली का भ्रम तोड़ जर्मनी सेमीफाइनल में

इटली का भ्रम तोड़ जर्मनी सेमीफाइनल में - Germany beats Italy in Euro cup quarter final
बोरडियोक्स। सांसे रोक देने वाले बेहद ही रोमांचक मुकाबले में खिताब की प्रबल दावेदार जर्मनी ने शनिवार को चिर प्रतिद्वंद्वी इटली को पेनल्टी शूटआउट में 6-5 से परास्त करते हुए यूरो कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
 
जबरदस्त क्वार्टरफाइनल मुकाबले में स्टार खिलाड़ियों से सजी हुई जर्मनी तथा इटली की टीम ने मैच में अपना सबकुछ झोंक दिया और निर्धारित समय पर मैच 1-1 से ड्रा समाप्त हुआ। अतिरिक्त समय में भी नतीजा नहीं निकल सका जिसके बाद विजेता का फैसला शूटआउट के जरिए हुआ।
 
कुल 18 पेनल्टी तक खिंचे मैराथन शूटआउट में जर्मनी के खिलाड़ियों का पलड़ा आखिरकार भारी साबित हुआ जिसमें उन्होंने कुल छह सटीक निशाने दागे जबकि इटली की टीम पांच अवसरों को ही भुना सकी।
 
यूरोप की दो शीर्ष टीमों की इस टक्कर में उम्मीद के मुताबिक रोमांच देखने को मिला जिसमें जर्मनी ने बाजी मारते हुए अपनी श्रेष्ठता साबित की। इस जीत के साथ ही जर्मनी ने बड़े टूर्नामेंट में मिली हार का बदला लेते हुए इटली के भ्रम को भी तोड़ दिया।
 
इससे पहले विश्व चैंपियन जर्मनी का इटली के खिलाफ पिछला रिकार्ड काफी खराब रहा और उसने हर टूर्नामेंट के नाकआउट में इटली से शिकस्त झेलनी पड़ी। इसमें 1970 का विश्वकप फाइनल, दो सेमीफाइनल तथा यूरो कप 2012 के अंतिम चार का मुकाबला शामिल है।
 
जर्मनी सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई है। अंतिम चार में टीम का सामना मेजबान फ्रांस और आइसलैंड के बीच होने वाले चौथे क्वार्टरफाइनल की विजेता से होगा।
 
इससे पहले निर्धारित समय का मुकाबला भी दोनों टीमों के बीच किसी जंग से कम नहीं था। जर्मनी और इटली दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने बेहद ही दबाव से भरे मैच में आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया। दोनों ही टीम के खिलाड़ियों ने एक दूसरे के पोस्ट पर हमले किए लेकिन हाफ टाइम तक किसी भी टीम को सफलता नहीं मिली।
 
जर्मनी के लिए मेसुत ओजिल ने 65वें मिनट में पहला गोल किया। उन्होंने मारियो गोमेज के शानदार पास पर बेहतरीन गोल कर मैच को रोमांचक बना दिया। इसके बाद इटली की टीम कुछ दबाव में दिखी लेकिन लियोनार्डो बोनुची ने 78वें मिनट में पेनल्टी के सुनहरे मौके को भुनाते हुए मुकाबले को बराबरी पर ला दिया।
 
इसके बाद निर्धारित 90 मिनट तक कोई भी गोल नहीं हो सकने से मुकाबला अतिरिक्त समय में चला गया। अतिरिक्त समय में भी दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। खिलाड़ियों ने एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश की लेकिन सफलता किसी के हाथ नहीं लगी। 
 
शूटआउट में जर्मनी के बड़े नाम चूक गए और युवाओं ने टीम के लिए सेमीफाइनल सीट पक्की कर दी। जर्मनी की तरफ से टोनी क्रूस, ड्रैक्सलर, हमेल्स, किमिच, बोआटेंग और हेक्टर ने स्कोर किया। वहीं दूसरी तरफ इटली के इन्सिग्ने, बारजाग्ली, गियाचेरिनी, पारोलो, डी सिम्लियो ने गोल करने में सफलता हासिल की। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
विंबलडन में बारिश : क्या करें, क्या न करें?