साक्षी मलिक को तो उठाकर पटक दूंगी : गीता फोगट
दंगल फिल्म की असली गीता जल्दी ही रियो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल विजेता साक्षी मलिक से दंगल करती दिखाई देने वाली हैं। उन्होंने कहा कि वह साक्षी को 2 जनवरी से शुरू हो रहे प्रो रेसलिंग लीग के दूसरे सत्र में पटक देंगी। गीता फोगाट प्रो रेसलिंग लीग की उत्तर प्रदेश की टीम यूपी दंगल की कप्तान हैं। लेकिन मालूम हो साक्षी ने लीग के पहले सत्र में और ओलंपिक क्वालिफाइंग टूर्नामेंट में गीता को हराया था। अब जोश से भरी गीता 58 किग्रा वर्ग में वापसी के लिए तैयार हैं।
उत्तर प्रदेश की टीम को यूपी दंगल का नाम दिया गया। यूपी दंगल का लोगो और मूल मंत्र 'यूपी दंगल-नया जोश नया दंगल' रखा गया है।
दिल्ली कामनवेल्थ गेम्स की स्वर्ण विजेता और वर्ल्ड चैंपियनशिप की पदक विजेता गीता ने इस मौके परकहा कि वे साक्षी को पटकने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि मैं लंबे समय बाद मैट पर उतरूंगी। मैंने लीग के लिए काफी अच्छी तैयारी की है। मेरे सामने कोई भी प्रतिद्वंद्वी हो चाहे वह साक्षी हों या मारवा अमरी, मैं सभी को हराने के लिए तैयार हूं। मेरे लिए यह मायने नहीं रखता कि मेरे सामने कौन है। मुझे सिर्फ अपना खेल खेलना है।
प्रो लीग के 58 किग्रा वर्ग में गीता, साक्षी और ट्यूनीशिया की मारवा अमरी का मुकाबला सबसे बड़ा आकर्षण रहेगा। साक्षी और मारवा ने रियो में कांस्य पदक हासिल किया था। इस मेडल के बाद साक्षी का कद काफी बढ़ गया है। गीता और साक्षी के अलावा रेसलिंग टीम के भारतीय पहलवानों धनकड़, दहिया और मौसम खत्री भी इस लीग में दिखाई देंगे।