विंबलडन में उलटफेर का दिन
फ्रेंच ओपन चैंपियन मुगुरुज़ा कल विंबलडन से बाहर हो गई, उनको याना चेपेलोव ने हराया, वैसे चेपेलोवा पिछले साल विंबलडन में हालेप को भी बाहर कर चुकी है और इतना ही नहीं इससे पहले वे सेरेना को भी हरा चुकी है। वहीं, मुगुरुज़ा अब लगातार आठवीं महिला खिलाडी हो गयीं है, जो अपना पहला ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट जीतने के बाद अगले ग्रैंड स्लैम में जल्दी बाहर हो गयीं हो।
सेरेना को टक्कर दे सकने वाली सिर्फ मुगुरुज़ा ही दिखाई दे रहीं थीं, मगर मुगुरुज़ा के अनुसार फ्रेंच ओपन की जीत के बाद से वें उबर नहीं पायीं है, और उनको खुद से भी यहां ज्यादा उम्मीदें नहीं थीं, यह मैच के साथ ही डेविड फेरर के हारने की खबरें आ गयीं थीं। फेरर के लिए यह साल अभी तक ख़राब ही रहा है, मगर दिन ख़त्म होते होते डोमिनिक थीम की हार चौकाने वाली थी, जिस खिलाड़ी ने हाल ही में फेडरर को हराया हो उसका इतना जल्दी बाहर हो जाने की उम्मीदें कम थीं, इनके अलावा डोल्गोपोलोव, बेलिंडा, एर्रानी स्टोसुर भी उलटफेर के शिकार हो गए।
कल के दिन जिस मैच का इंतज़ार पूरा ब्रिटेन कर रहा था वो था, एंडी मर्रे और लू का मैच। लू इससे पहले मर्रे को बीजिंग ओलंपिक में हरा चुके हैं। मर्रे मगर तब से काफी बदल गए है, वहीं लगता है लू का खेल ज्यादा नहीं बदला। मैच के शुरुआत में जरूर उन्होंने मर्रे की सर्विस ब्रेक करके बढ़त बना ली थी मगर मर्रे शायद इसके लिए तैयार थे, वैसे मर्रे कल प्रिंस चार्ल्स के आने के चलते दाढ़ी बनाकर भी तैयार थे। मार्टिना नवरातिलोवा ने मर्रे को सलाह दी थी की उनको नेट पर ज्यादा खेलना चाहिए और लगता है मर्रे ने उनकी सुन ली थी। कल वे नेट पर ज्यादा दिखाई दिए, साथ ही उन्होंने ड्रॉप शॉट्स का भी बेहतर इस्तेमाल किया।
मर्रे विंबलडन की छत का विरोध करते आए हैं। उनके अनुसार इससे पड़ने वाली छाया, घास की नमी को उड़ने नहीं देती है और फिसलने का खतरा हमेशा बना रहता है, मगर कल रॉयल बॉक्स पर धुप ना पड़े इसके लिए सेंटर कोर्ट की आधी छत बंद कर दी गई थी। मगर इसका असर दोनों के खेल पर नहीं पड़ा, मर्रे के खेल की सबसे बड़ी खूबी कल उनका डिफेंस रहा, जिसके चलते आसान लॉब शॉट्स पर भी लू पॉइंट नहीं जीत पाए।
आज दोपहर साढ़े पांच बजे से सेंटर कोर्ट पर मैच शुरू होना है, पहला मैच वावरिंका और डेल पोत्रो का है फिर सेरेना का मैच है और इसके बाद फेडरर का मैच होना है। वहीं कोर्ट नम्बर 2 पर क्रिओस और डस्टिन ब्राउन का मैच साढ़े तीन बजे से शुरू होगा।