बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. footballer Luis Suarez, football record, La Liga football match
Written By
Last Modified: वेलेंशिया (स्पेन) , बुधवार, 11 मई 2016 (20:40 IST)

लुईस सुआरेज बना सकते हैं एक और रिकॉर्ड

Luis Suarez
वेलेंशिया (स्पेन)। 'गोल मशीन' लुईस सुआरेज शनिवार को ग्रेनाडा में होने वाले ला लीगा मैच में बार्सिलोना क्लब में उरुग्वे मूल के सर्वश्रेष्ठ गोल स्कोरर का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।
उरुग्वे के 29 वर्षीय फुटबॉलर सुआरेज हमवतन खिलाड़ी रेमन एल्बर्टा विलावेर्दे के रिकॉर्ड की बराबरी कर चुके हैं और बार्सिलोना की तरफ से 81 गोल कर चुके हैं। वर्ष 1954 में इस फुटबॉल क्लब में शामिल होने वाले विलावेर्दे ने 10 सत्रों में 224 मैचों में 81 गोल किए थे और सुआरेज उनके गोलों के रिकॉर्ड की बराबरी मात्र दो सत्रों में कर चुके हैं।
 
बार्सिलोना ने गत रविवार को स्पेनियोल के खिलाफ 5-0 से जीत दर्ज की थी और इस मैच में सुआरेज ने दो गोल किए थे। सुआरेज ने इस सत्र में बार्सिलोना की तरफ से 50 गोल किए हैं। 
 
बार्सिलोना के कोच लुइस एनरिक ने कहा कि वे बहुत तेज हैं और दिमाग से खेलते हैं। कभी-कभी किसी एक खिलाड़ी पर बहुत अधिक भरोसा करने से नुकसान हो सकता है, लेकिन यदि टीम अपना खेल खेल रही हो तो सुआरेज के पास गोल करने के काफी मौके होते हैं तथा यह गोल की ही बात नहीं है, टीम उन्हें स्कोर करने के मौके देती है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
आंद्रेज सोद्रा ने विजेन्दर सिंह को ललकारा