• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. FIFA World Cup, world football
Written By
Last Modified: मंगलवार, 10 जनवरी 2017 (17:12 IST)

2026 के फीफा वर्ल्ड कप में होगा 48 टीमों के बीच मुकाबला

2026 के फीफा वर्ल्ड कप में होगा 48 टीमों के बीच मुकाबला - FIFA World Cup, world football
ज्यूरिख। विश्व फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था फीफा ने कहा कि वह विश्व कप में खेलने वाली कुल टीमों की संख्या 48 करेगा और 2026 के टूर्नामेंट में वर्तमान की 32 टीमों में 16 अतिरिक्त टीमों को जोड़ेगा। फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फेनटिनो तीन- तीन टीमों के 16 ग्रुप के पक्ष में हैं जिनमें से प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें अगले दौर में पहुंचेंगी। 

इस तरह से उस दौर में वर्तमान समय के बराबर 32 टीमें रह जाएंगी। इन्फेनटिनो ने चुनाव के दौरान वादा किया था कि वह विश्व कप का आकार बढ़ाएंगे और इससे फीफा के 211 सदस्यों के लिए अधिक धनराशि जुटाने में मदद मिलेगी। 
 
अभी विश्व कप में 64 मैच खेले जाते हैं लेकिन 48 टीमों को शामिल करने पर मैचों की संख्या 80 हो जाएगी और इससे प्रसारण और प्रायोजन समझौतों, टिकट बिक्री से 2018 विश्व कप की तुलना में एक अरब डॉलर की अतिरिक्त कमाई होगी। 
 
रूस में 2018 में होने वाले विश्व कप में 5.5 अरब डॉलर की कमाई का अनुमान लगाया गया है। फीफा के छ: महाद्वीपों को मई तक पता चल जाएगा कि उन्हें कितने अतिरिक्त स्थान मिलेंगे। यूएफा 16 यूरोपीय टीमों को विश्व कप में चाहता है जो कि संभवत: उत्तरी अमेरिका में आयोजित किया जाएगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अंतिम बार ‘कैप्टन कूल' को देखने पहुंचे दर्शक